टीम इंडिया ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन के कारण फाइनल मैच न खेलने का गम बुलाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज जीत लिया है। इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था । लेकिन दूसरे रोमांचक मैच में भारतीय टीम में वापसी किया अंतिम ओवर में रोमांचक मैच जीता था।
कल रविवार के दिन हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया । पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 186 रन का ही समेट दिया । बाद में 186 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने बल्लेबाजी शानदार किया । मैच के अंतिम ओवर में एक गेंद रहते हुए 6 विकेट से यह मैच जीत लिया । आइए एक नजर डालते हैं कल हुए हैदराबाद के मैच के कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर-
1. घरेलू मैदान पर रोहित शर्मा की टीम ने लगातार 10वीं टी20 सीरीज जीत ली है.
2.सर्वोच्च सफल T20I पीछा बनाम ऑस्ट्रेलिया
202 भारत राजकोट द्वारा 2013
198 भारत सिडनी द्वारा 2016
195 भारत सिडनी द्वारा 2020
187 भारत द्वारा हैदराबाद 2022 *
184 पाकिस्तान हरारे द्वारा 2018
3. भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20 इन्टरनेशनल मैच में जीत
42 एमएस धोनी
33 रोहित शर्मा *
32 विराट कोहली
4. टीम इंडिया के खिलाफ सबसे तेज T20I पचासा
19 कैमरून ग्रीन हैदराबाद 2022 *
20 जॉनसन चार्ल्स लॉडरहिल 2016
21 कुमार संगकारा नागपुर 2009
5. एक टी20ई में कैमरून ग्रीन द्वारा 52 रन भारत के खिलाफ पावरप्ले में बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है,
6. बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के लिए ये सीरीज
मोहाली: 3/17
नागपुर: 2/13
हैदराबाद: 3/33
10 ओवर | 8 विकेट | ईआर 6.30
7. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह द्वारा आज दिए गए 50 रन, उनके द्वारा किसी T20I में सबसे अधिक रन हैं
पिछला सबसे: 4 ओवर में 2/47 बनाम WI लॉडरहिल 2016
8. टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.
9. विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 पारियां खेल ली हैं.
10. बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में 7वां अर्धशतक लगाया है.
11. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपना 33वां अर्धशतक लगाया है.
12. इन दोनों टीमों के बीच अब तक 26 टी20 मैच खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 15 बार तो वहीं 10 बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया. वहीं 1 मैच बेनतीजा रहा है.
13. भारतीय टीम ने इस मैच में जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की टीम ने इस साल सबसे ज्यादा 21 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है.
14. टीम इंडिया के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 150वां मुकाबला खेला है.
15. आस्ट्रेलिया टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज टिम डेविड ने आज ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेंट में पहला अर्धशतक लगाया है.
16 आस्ट्रेलिया टीम के आल राउंडर कैमरून ग्रीन ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया है. दोनों ही इसी सीरीज में आए हैं.