हैदराबाद में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. ऋषभ पंत की जगह भुवनेश्वर की वापसी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी एक बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश इंग्लिस की वापसी हुई है.
रोहित ने टॉस जीत कर कहा कि हम जो भी मैच खेल रहे हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण है। हम जीत के मोमेंटम को बनाए रखना चाहते हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम आपको किसी भी तरह की कंडीशन में चैंलेंज कर सकती है। आज हमारी टीम ने पंत की जगह पर भुवनेश्वर खेल रहे हैं।
हैदराबाद में आज तापमान 22 से 29 डिग्री के बीच रहेगा. पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. दिन में बारिश की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं. हालांकि मैच शुरू होने के वक्त बारिश के आसार कम हैं. लेकिन दिन में होने वाली बारिश से अगर मैदान ठीक से सूख नहीं पाया तो मैच में देरी हो सकती है. फिर दूसरी पारी में भी यहां बारिश की संभावना ज्यादा है. रात 10 बजे बाद तेज बारिश हो सकती है
बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर आखिरी बार 2013 में टी20 सीरीज जीती थी. अगर आज रोहित ब्रिगेड कंगारुओं को हरा देती है तो 9 साल बाद घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीतेगी
भारत की टीम का आज के मैच के प्लेइंग 11 इस तरह है – लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.