ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल का मैच काफी रोमांचक देखने को मिला । मैच से पहले बारिश ने जरूर परेशान किया लेकिन भारी बारिश के बावजूद दोनों टीमों के लिए आठ आठ ओवर का यह मैच पूरा खेला गया । भारतीय टीम ने दूसरा मैच जीतकर T20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लिया। आस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज का अंतिम यानी तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जाएगा । अब यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित होगा । आपको बता दें कि T20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 8 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 91 रनों का पीछा करते हुए शानदार तरीके से विजय हासिल कर लिया था ।आइए एक नजर डालते हैं रविवार को हैदराबाद में खेले जाने वाले आखिरी व तीसरे T20 मैच में मौसम के मिजाज के बारे में-
मैदान में उमस से खिलाडियों को हो सकती है परेशानी
रविवार को खेले जाने वाले टी20 के मुकाबले में भी बारिश का खतरा भी दिखाई रहा है । हैदराबाद स्टेडियम के चारों तरफ काफी बादल दिखाई दे है ।अच्छी बात यह है कि कल बारिश की आशंका को कम ही माना जा रहा है । हैदराबाद का तापमान 30 डिग्री के आसपास है । स्टेडियम के आस पास 4 से 5 किलोमीटर की रफ्तार से धीमी धीमी हवा भी बह रही है । दिन में आद्रर्ता करीब 60 प्रतिशत रहेगी. अगर बारिश नहीं तो ये उमस भरी गर्मी खिलाड़ियों के खेल में बाधा ज़रूर बन सकती है।उम्मीद यही जताई जा रही है कि यह फाइनल मुकाबला अपने निर्धारित समय से आरम्भ हो सकेगा
दोनों टीमो के लिए करो या मरो जैसा है यह अंतिम मुकाबला
इस मैच के ज़रिए ही सीरीज़ का भी निर्णय किया जाएगा । लास्ट मैच को जीतकर दोनों टीम यह सीरीज भी जीतना चाहेगी । भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा । फिलहाल दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर के सीरीज को बराबरी पर कर लिया है। जो भी टीम तीसरा मैच जीतेगी वही सीरीज भी अपने नाम कर लेगी । अगर बारिश के कारण मैच रद्द किया जाता है तो यह सीरीज भी दोनों टीमों के बीच ड्रा कर दिया जाएगा