नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 खेला गया। क्रिकेट मैदान मे बारिश के कारण व आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ . भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. टीम मे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया जबकि दूसरी ओर भुवेश्वर कुमार की जगह ऋषभ पंत टीम में आए.
इससे पहले टॉस हारकर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 8 ओवर में 5 विकेट के खोकर 90 रन बनाए. भारत की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. अक्षर पटेल ने2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए. नागपुर मे बरसात होने के कारण यह मैच 8-8 ओवर का हुआ. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी.
ऑस्ट्रेलिया टीम का पहला विकेट कैमरुन ग्रीन के रूप मे गिरा। सलामी बल्लेबाज कैमरुन ग्रीन 5 रन के स्कोर पर रन आउट हो कर सस्ते मे चले गए। अक्षर पटेल ने इसी ओवर के अंतिम गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया. मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर वेड ने मात्र 20 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 43 रन की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर कप्तान एरॉन फिंच ने 15 गेंदों में 31 रन बनाए। इन दोनों के विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का शुरुआत शानदार रहा कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी खेलते हुए नाबाद 20 गेंद पर 46 रन बनाए उनका साथ देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2 गेंद पर 10 रन बनाकर भारतीय टीम को विजयी बना दिया।