एशिया कप 2022 के अभियान भारतीय टीम अपने पहले ही मैच मे पाकिस्तान को हराकर आज बुधवार को हॉन्गकॉन्ग का सामना करेगी। इस साल दुबारा से एशिया कप में जगह बनाने वाली हॉन्ग कॉन्ग की टीम का आज पहला मैच टीम इंडिया से है. भारतीय टीम यह मैच जीतकर एशिया कप के सुपर 4 में अपना जगह पक्की करने उतरेगी. दूसरी ओर हांगकांग की टीम एशिया कप अपना बेस्ट प्रदर्शन देने के लिए मैदान मे उतरेगी . ग्रुप ए में भारत और हांगकांग यह मैच दुबई के मैदान में खेला जाना है। ग्रुप ए में इन दोनों टीम के अलावा पाकिस्तान भी शामिल है। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें मौजूद हैं। अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर सुपर 4 मे अपनी जगह पक्का भी कर लिया है । आपको बता दे कि दोनों ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सुपर 4 में जाएंगी, जहाँ से टॉप दो टीम फाइनल में प्रवेश करेंगी। आइये एक नजर डालते है इंडिया और हांगकांग की आज के ड्रीम 11 टीम पर जिससे की लाखो कमाया जा सकता है
पिच रिपोर्ट
दुबई की इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को एक बार फिर मदद मिली, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से पीछा किया। ऐसे में इसमें कोई शक नहीं कि टॉस जीतने वाली टीमें लक्ष्य का पीछा करने उतरेंगी। 143 पहली पारी का औसत स्कोर है।
इंडिया और हांगकांग-मैच डिटेल
मैच – इंडिया और हांगकांग, चौथा मैच, ग्रुप ए
तारीख – 31 अगस्त 2022, 7:30 PM IST
स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
इंडिया और हांगकांग -टॉप फैंटेसी पिक्स
कप्तान- विराट कोहली
उपकप्तान – रोहित शर्मा
विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक
इंडिया और हांगकांग ड्रीम 11 टीम
रोहित शर्मा, निजाकत शाह, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, एजाज खान, किनचित शाह, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, एहसान खान, अर्शदीप सिंह।
इंडिया और हांगकांग के बीच टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान
हांगकांग
निज़ाकत खान (कप्तान), स्कॉट मैककेचनी, ज़ीशान अली, बाबर हयात, किंचित शाह, यासीम मुर्तज़ा, ऐज़ाज़ खान, हारुन अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ग़ज़नफ़र