भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। पूरे विश्व भर मे क्रिकेट फैंस इस मैच का इंतजार दोनों मुल्कों के फैंस बेसब्री से कर रहे थे। आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो पिछली भिड़ंत मे आजम की टीम ने भारत को 10 विकेट से धोया था । पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया इस बार पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला हर हाल मे लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी। आइये एक नजर डालते है भारत-पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मैच… कब और कहां से देखने को मिलेगा.
भारत-पाकिस्तान का यह मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच 28 अगस्त रविवार को खेला जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे टॉस से होगी और पहली गेंद शाम 7.30 बजे फेंकी जाएगी।
भारत-पाकिस्तान का यह मैच कहां खेला जाएगा ?
भारत-पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान का यह मैच किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे ?
भारत-पाकिस्तान का इस मैच प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है। है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले देखे जा सकते हैं।
भारत-पाकिस्तान इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?
भारत-पाक मैच समेत एशिया कप 2022 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य सभी ताजा अपडेट, स्कोरकार्ड समेत अन्य जानकारियों के लिए पर भी https://cricketkaadda.com/ देख सकते सकते हैं
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले एशिया कप में 14 मैच हुए हैं। जिसमें से भारत ने 8, पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं। एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा भी रहा है। एशिया कप में टी20 फॉर्मेट के दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। साल 2016 में हुई पिछली भिड़ंत मे भारत ने मैच जीता था। ऐसे में एशिया कप के रिकॉर्ड के मामले में भारतीय टीम के हौसले बुलंद है ।