क्रिकेट के खिलाड़ियों गेंदबाज अपना एक भी विकेट लेने के बाद जश्न मनाने का अंदाज आप सभी ने देखा होगा । वर्ल्ड क्रिकेट में ज़्यादातर गेंदबाज कोर्टल , शम्शी, ब्रेट ली,शोएब अख्तर सबका अपना एक निराला अंदाज होता है । ये गेंदबाज विकेट लेने के बाद अपने अजीबोगरीब सेलिब्रेशन से अपने क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते थे । इस अजीबोगरीब सेलिब्रेशन का यही अंदाज का एक वीडियो ICC ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है
आईसीसी ने अपनी सोशल मीडिया पर सर्बिया के गेंदबाज आयो मेने इजेजिक का एक मजेदार वीडियो को शेयर किया जिसे देख आप अपने हंसी को रोक नहीं पाएंगे है । ICC ने जो वीडियो शेयर किया उसमें विकेट लेने के बाद यह गेंदबाज अपने विकेट लेने का अजीबोगरीब जश्न मनाते हुए दिख रहा है । इस तरीके का सेलिब्रेशन वर्ल्ड क्रिकेट में शायद ही पहले कभी किसी ने देखा हो।
गेंदबाज आयो मेने इजेजिक विकेट लेने के तुरंत बाद करीब एक कदम आगे बढ़ते हैं और एक गुलाटी मारते हुए मैदान पर एक लाश की तरह पूरी तरह फैल जाते हैं अपने दोनों हाथों को पैरों को इस तरह फैलाते है कि जो कोई डेड बॉडी मरने की अवस्था में लेटा रहता है । सर्बिया के गेंदबाज आयो मेने इजेजिक का यह निराला अंदाज सोशल मीडिया पर काफी लोगों द्वारा पसंद आ रहा है ।अब ICC भी उनके इस अंदाज को देखने के बाद वीडियो शेयर करने से खुद को नहीं रोक सका। 31 साल का यह गेंदबाज अपने देश सर्बिया के लिए क्रिकेट खेलता है। अब तक के खेले 11 इंटरनेशनल क्रिकेट में उसने 11 विकेटलिए है। अभी हाल ही मे 24 जून 2022 को यह खिलाड़ी अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था
View this post on Instagram