भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।भारत की इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत में हार्दिक पांड्या और पंत ने अहम भुमिका निंभाई। कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीरीज के -निर्णायक मैचमें एक महत्वपूर्ण टॉस जीता और ओवरकास्ट परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया किया।
पंत का शतक और पांड्या का मैच जिताऊ प्रदर्शन के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने
इस मैच मे भारत के लिए सबसे बड़ा झटका तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टीम में ना खेलना था। हार्दिक पांड्या और पंत ने भारत की इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत में अहम भुमिका निंभाई। यह मैच भारतीय टीम ने 5 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया। हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर पंत ने भारत की इंग्लैंड पर पांच विकेट की जीत में अहम भुमिका निंभाई ।इस तरीके से 8 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को उसी की धरती पर वनडे सीरीज मे परास्त किया है इसके पूर्व एमएस धोनी की कप्तानी में सन 2014 में भारत इंग्लैंड को उसके घर में मात दी थी
सीरीज पर कब्ज़ा के साथ आज के मैच में कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बने . आइये देखते आज के मैच स्टेट्स
1. पिछले 7 वर्षों में इंग्लैंड पहली बार लगातार 3 वनडे में इंग्लैंड ऑल आउट हुई
पहला वनडे – इंग्लैंड (110/10)
दूसरा वनडे – इंग्लैंड (246/10)
तीसरा वनडे – इंग्लैंड (259/10)*
2 . ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की सर्वश्रेष्ठ गेंबालिंग
5/28 बनाम इंग्लैंड (टेस्ट)
4/24 बनाम इंग्लैंड (वनडे)*
4/33 बनाम इंग्लैंड (टी20)
4/38 बनाम इंग्लैंड (टी20)
3/8 बनाम पाक (टी20)
3 . पूर्व कप्तान विराट कोहली द्वारा एकदिवसीय श्रृंखला में सबसे कम रन
13 रन बनाम पाक (2012)
26 रन बनाम वेस्टइंडीज (2022)
31 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका (2013)
33 रन बनाम इंग्लैंड (2022)*
4-लक्ष्य का पीछा में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वोच्च ODI स्कोर
125* – ऋषभ पंत मैनचेस्टर में*
87* – एमएस धोनी मेलबर्न में
85* – एमएस धोनी ऑकलैंड में
5 -रोहित शर्मा इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने वाले तीसरे इंडियन कप्तान बने
1990 (अजहर की कप्तानी में)
2014 (धोनी की कप्तानी में)
2022 (रोहित की कप्तानी में)*
6. एक कैलेंडर वर्ष में विराट कोहली का सबसे कम औसत
2022 में 25.05*
2008 में 31.80
2020 में 36.60
2021 में 37.07
7 एकदिवसीय मैच में 50 रन + 4 विकेट (भारतीय)
श्रीकांत बनाम न्यूजीलैंड (1988)
सचिन बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
गांगुली बनाम श्रीलंका (1999)
गांगुली बनाम ZIM (2000)
युवराज बनाम इंग्लैंड (2008)
युवराज बनाम आयरलैंड (2011)
हार्दिक बनाम इंग्लैंड(2022)
दयनीय स्तिथि देख खुश हो रहे थे बटलर, मगर पंत और पांड्या ने चटाई धूल जीता इंडिया, देखे हाईलाइट वीडियो