ऑस्ट्रेलिया सीरीज समाप्त होने के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका से 3 टी20 सीरीज खेलेगी। इसके लिए अफ्रीका टीम भारतीय दौरा कर चुकी है। साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में सौंपी गई हैं। इस दौरे से इनका एक ही लक्ष्य होगा कि इस मुकाबले को अपने नाम करें। अगले महीने से वर्ल्ड कप का आगाज आस्ट्रेलिया में होगा।
भारतीय स्पिनर का डर है टेम्बा बावुमा को
पहले सीरीज के पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए कहते है कि,
“भारत में नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते हैं। हम साउथ अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी हैं, यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते हैं। हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे।”
भारतीय टीम के सामने करेंगे बेस्ट प्रदर्शन
टेम्बा बावुमा ने रोहित शर्मा और बाकी खिलाड़ियों को लेकर बात करी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हे बेस्ट टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को रेस्ट दिया है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह पर जिम्मेदारी बड़ी होगी।
टेम्बा बावुमा ने कहा,
“रोहित और विराट बड़े नाम है। उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी है। आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया। हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे। हम बेस्ट टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और एक्स-फैक्टर लाने की उम्मीद करते हैं।”
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की स्क्वाड –
भारतीय स्क्वाड:– रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर , ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका की स्क्वाड:- तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ