महिला प्रीमियर लीग का आज चौथा मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच है। मुंबई की टीम लगातार दूसरा मैच जीतने के इरादे से ground में खेलने उतरेगी। वहीं, आरसीबी की कोशिश टूर्नामेंट में पहली जीत प्राप्त करने पर होगी। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 156 रन का target दिया है।
आरसीबी ने मुंबई को दिया 156 रन का target
ऑरसीबी की captain स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत ठीक-ठाक थी। पहले विकेट के लिए सोफी डिवाइन और कप्तान स्मृति मंधाना ने 39 रन की पार्टनरशिपिंग की। हालांकि, इसके बाद इस टीम ने चार रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए और बैकफुट में आ गई। साइका इशाक और हीदर नाइट ने दो-दो विकेट लेकर मैच में मुंबई की पकड़ मजबूत की। लेकिन, आरसीबी के बल्लेबाजों ने बड़े शॉट खेलना बंद नही किया । ऋचा घोष 26 गेंद में 28, कनिका अहूजा 13 गेंद में 22, श्रेयांका पाटिल 15 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में मेगन शूट ने 14 गेंद में 20 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट हीली मैथ्यूज ने लिए। वहीं, साइका इशाक और अमेलिया केर को दो-दो विकेट मिले। नेट शिवर और पूजा वस्त्राकर ने दो-दो विकेट झटके। लेकिन, नेट शिवर और जिंतिमनि कलिता ने 10 से ज्यादा के इकोनॉमी रेट से रन दिये।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीली मैथ्यूज, नेट शिवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इसी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिस पेरी, दिशा कसाट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, मेगन शूट, श्रेयंका पाटिल, प्रीति बोस, रेणुका सिंह।