आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का शुभारंभ आज यानी 16 अक्टूबर से हो चुका है। आज खेले गए पहले राउंड के पहले ही मैच में पनामिबिया और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है । नामिबिया ने श्री लंका टीम को 55 रनों से हरा दिया है । नामीबिया के द्वारा मिले 164 रन के स्कोर के जवाब मे श्रीलंका की टीम 108 रन ऑल आउट हो गई।
नामीबिया ने एशिया कप विजेता को धूल चटाया
वर्ल्ड कप के पहले ही मैच मे नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 163 रनका स्कोर खड़ा किया । नामीबिया की टीम की ओर से केवल जान फ्रीलिंक ने शानदार बैटिंग की. जान फ्रीलिंक ने मात्र 28 गेंदों पर 44 रन बनाए. ]इस पारी के दौरान 4 शानदार चौके भी जड़े । . जान फ्रीलिंक के आउट होने के बाद बल्लेबाज स्मिट ने नाबाद 31 रन बनाए. स्मिट ने केवल 16 गेंदों मे 31 रन बनाने मे 2 चौके और 2 छक्के लगाए.नामीबियाई कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी 20 रनों का उपयोगी पारी खेला । टीम के अन्य बल्लेबाज स्टीफन बार्ड ने 26 और लॉफ्टी-ईटन ने 20 रन बनाए.
श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए
164 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बेहद शुरुआत खराब रही. श्रीलंकाई टीम के ओपनर बल्लेबाज पथुम निशंका महज 9 रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर आउट हुए । टीम आल राउंडर धनंजया डी सिल्वा 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे . इसके बाद बैटिंग करने के लिए आए दनुष्का गुणाथिलका खाता तक नहीं खोल सके. श्रीलंका टीम के कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे कुछ देर क्रीज़ मे खड़े रहने की हिम्मत दिखाई । .लेकिन राजपक्षे भी केवल 20 रन बनाकर आउट हुए. राजपक्षे के आउट हो जाने के तुरंत बाद ही कप्तान शनाका 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए ।