इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार यानि की २१ नवम्बर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 65 रन से विजय हासिल किया था . ऐसे में सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच नेपियर के मैक्लीन पार्क में 21 नवंबर को खेला जाना है . भारतीय टीम इस सीरीज का आखिरी मैच जीत जाती है तो वह सीरीज भी जीत जाएगी और न्यूजीलैंड की टीम अगर यह मैच जीतेगी तो वह सीरीज को 1-1 के साथ बराबरी कर लेगी आइए जानते हैं स्टेडियम में पिच का मौसम का क्या हाल रहने वाला है
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा T20 मैच नेपियर में खेला जाना है इस मैच में 60% बरसात होने की संभावना है जो कि किसी भी समय मैच के दौरान ही खलल डालसकती हैं मौसम विभाग के अनुसार इतना भी मौसम खराब नहीं होगा कि मैच को रद्द करना पड़ जाए इस मैच न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक का होने का अनुमान है भारत न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मैच अगर बिना टॉस के रद्द हो जाता तो यह सीरीज भारतीय टीम अपने आप जीत जाएगी . क्रिकेट फैन्स वैसे उम्मीद करेंगे की तीसरे मुकाबले में कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो ताकि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा सेज्यादा खेलने का मौका मिल सके
न्यूजीलैंड के नेपियर के स्टेडियम हमेशा बैटिंग के लिए ही मददगार साबित होती है इस पिच पर हमेशा इस हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला है पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम बड़ा लक्ष्य बनाएगी ताकि दूसरी टीम पर प्रेशर करके जल्दी आउट किया जा सके . ऐसे में टॉस जीतकर के कोई भी कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है
साल 2006 से 2021 तक के बीच में 25 टी20 मैचों में 169 का एवरेज से स्कोर बना है इसमें अब तक का सबसे अधिक स्कोर 241 का इंग्लैंड ने नवंबर साल 2019 में न्यूजीलेंड के खिलाफ बनाया था .