आईपीएल के अंतर्गत इस सीजन काफी ज्यादा रोमांचक भरे मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी के साथ हाल ही में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में सीएसके टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम को 227 रनों का विशाल स्कोर दिया था। जवाब में आरसीबी टीम इस मुकाबले को 8 रनों से हार जाती हैं।
आइए अब पॉइंट टेबल पर नजर डालते हैं कि कौन सी टीम किस स्थान पर मौजूद है।
पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा बदलाव
हाल ही में खेले गए मुकाबले में आरसीबी की हार के बाद टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है। हालांकि इस दौरान टीम का नेट रन रेट बिगड़ गया है। जिसके कारण बाद में इन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स अपने शानदार जीत के बाद अंक तालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक-एक पायदान नीचे की ओर जाना पड़ा। वही राजस्थान रॉयल्स 5 में से 4 मुकाबले को जीतकर पहले पायदान पर उपस्थित है।