वर्तमान समय में बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी के मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आए। इस लेख को लिखने तक भारतीय टीम का स्कोर 184 रन था।
शुभ्मन गिल ने खेली धमाकेदार पारी
इस मुकाबले में टॉस श्रीलंका के पक्ष में जाता है। श्रीलंका के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। ऐसे में टीम इंडिया बल्लेबाजी का न्यौता प्राप्त करने के बाद, टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर उतरते हैं।
मैदान पर आते ही रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल श्रीलंका के गेंदबाजों की ऊपर बरस पड़ते हैं।
शुभ्मन गिल ने खेली 70 रनों की बेमिसाल पारी
बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम के तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए शुभ्मन गिल और रोहित शर्मा आते है। इस दौरान रोहित शर्मा 9 चौके तथा 3 छक्के की मदद से 83 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। वहीं दूसरी तरफ गिल 11 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेलते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की स्क्वाड- रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका टीम की स्क्वाड- पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (c), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, कसुन रजीथा, दिलशान मदुशंका