वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली जगह तो पूरी तरह से टूट गए सरफराज खान, सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा सुनाते हुए BCCI पर निकाला गुस्सा

वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिली जगह तो पूरी तरह से टूट गए सरफराज खान, सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा सुनाते हुए BCCI पर निकाला गुस्सा

आपको बता देंगे भारतीय टीम को जुलाई के महीने से वेस्टइंडीज टीम का दौरा करना है वही टेस्ट और वनडे मुकाबले की घोषणा भी कर दी गई है। टेस्ट टीम की घोषणा के बाद से ही बीसीसीआई की काफी ज्यादा आलोचना करी जा रही है। आपको बता दें कि टेस्ट फॉर्मेट में 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड और मुकेश कुमार को जगह दी गई है। लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जो टीम में काफी लंबे समय से शामिल होने के लिए बहुत मेहनत करी और कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया। लेकिन एक बार फिर से बीसीसीआई द्वारा उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है। आपको बता दें कि हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम सरफराज खान है। इन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल न करने पर काफी ज्यादा नाराजगी जताई है। जिस पर उन्होंने बीसीसीआई पर आगबबूला होते हुए खरी खोटी सुनाया है।

 

सरफराज खान ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा भावुक पोस्ट

 

दरअसल आपको बता दें कि कई साल से रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन दिखाने वाले सरफराज खान को वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल नहीं किया गया है। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए बीसीसीआई पर निशाना साधा है और अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाइ है। जिसे देखने के बाद यह पता चलता है कि उन्होंने बीसीसीआई के बारे में यह कहते हुए बताया है कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और क्या-क्या करना पड़ेगा। इस पोस्ट से सरफराज खान काफी ज्यादा नाराज हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो भी लगाया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल किया जा रहा है।

 

लगातार 3 साल से बल्ले से रन बरसा है सरफराज खान ने

आपको बता दें की सरफराज खान ने भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगातार कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन फिर भी उनका टीम इंडिया में चयन होना काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है। जिस पर सभी फैंस और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी निराशा जताई है। उनके प्रदर्शन के बारे में बात करी जाए तो, उन्होंने पिछले तीन रणजी सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 928 रन उसके बाद 982 रन और 556 रन बनाए हैं। वही कुल 35 मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 3505 बनाया है जिनमें 13 शतक भी शामिल है। वही आपको बता दें कि सरफराज खान के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में कितने रन नहीं बना पाए हैं। इसके बावजूद भी सरफराज खान को टीम में शामिल करने के लिए काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसे बीसीसीआई द्वारा नजरअंदाज समझे या फिर कुछ और यह तो आप ही बता सकते हैं।

सरफराज खान को मिला सुनील गावस्कर का साथ

 

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में सरफराज खान को शामिल न करने पर भारतीय टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी काफी ज्यादा हैरान हुए हैं और उन्होंने भी बीसीसीआई पर निराशाजनक बयान देते हुए बताया है कि,

अगर लगातार रन बनाने के बावजूद सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रहे है तो बीसीसीआई को उसे बताना चाहिए कि टीम इंडिया में आने के लिए उसे और क्या करना होगा। वो कहां जाकर परफॉर्म करे। अगर बीसीसीआई उसे प्लेइंग XI में शामिल नहीं करती है तो कम से कम टीम में शामिल करना चाहिए इससे खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है। गावस्कर ने ये भी कहा, अगर टेस्ट टीम में चयन का आधार IPL है तो फिर रणजी ट्रॉफी को बंद कर देना चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top