16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया मे आरंभ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम को एलान कर लिया है। टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को का ऐलान कर दिया है। अपनी पीठ मे लगी चोट के कारण बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 मे टीम के साथ खेलते नजर आएंगे। इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को रिजर्व खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल थे।
शमी पिछले एक साल से एक भी टी20 मैच नहीं खेले
बीते शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहम्म्द शमी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंच गए हैं और विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों से पहले भारतीय टीम से जुड़ेंगे। पिछले एक साल से एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। शमी टी20 विश्व कप 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ करारी का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप में भी शमी काफी प्रभावित रहे थे। अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को भारत की 15-सदस्यीय टी-20 विश्व कप स्क्वाड में चोटग्रस्त जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया है।
आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।