बिग बैश लीग के फाइनल में पर्थ स्कॉरचर्स ने ब्रिसबेन हीट को को 5 विकेट से परास्त कर दिया है। पर्थ स्कॉरचर्स बिग बैश लीग की सबसे सफल टीम है इस बार भी चैंपियन बन कर उसने अपने रिकॉर्ड को जीवित रखा है । पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने पांचवीं बार जीतकर बिग बैश लीग की ट्रॉफी अपने नाम कर ली फाइनल मैच में ब्रिसबेन हीट ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। बाद में पर्थ स्कॉरचर्स की टीम ने एसटन टर्नर की कप्तानी मेंं टीम ने 3 गेंद रहते यह मैच 5 विकेट से जीत लिया ।
ब्रिसबेन हीट के 176 रन के मिले टारगेट का पीछा करते हुए कैमरन बैनक्रॉफ्ट और स्टीफन ने अच्छी शुरूआत दिलाई 19 बौल मे 21 रन बनाकर स्टिफन आउट हो गए। दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट लिए 32 रन की पार्टनरशिप हुई। कैमरन 15 रन बनाकर आउट हो गए एरोन हड्डी 13 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। विकेटकीपर जोस इंग्लिश ने 22 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लिश के आउट होने पर पर्थ मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन कैप्टन एस्टन की हाफ सेंचुरी और फिर कूपर की ताबड़तोड़ 25 रन की मदद से पर्थ् ने 3 गेंद रहते यह मैच जीत लिया।कैप्टन ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए फिर कूपर कोनोली 11 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए।
बिग बेस लीग के फाइनल मैच में ब्रिसबेन हीट को पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश ब्राउन ने शानदार शुरुआत दी थी। लेकिन उनके आउट होने के बाद हेजलैत और मैकस्विनि बीच दूसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप हुई,जिससे ब्रिस्बेंन एक समय मजबूत स्थिति मे थी,लेकिन हेजलेट 34 पर आउट होते हि लगातार विकेट गिरने लगे,जिससे टीम की पारी लड़खड़ा गई लेकिन आखिरी ओवर में मैक्स ने 24 बॉल मेंं ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर पारी को संभालते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया।
बिग बैश लीग विजेता
बिग बैश लीग को सबसे ज्यादा पर स्कॉरचस ने 5 बार जीता है।सिडनी सिक्सर ने तीन बार,और ब्रिसबेन हीट, सिडनी थंडर एन डी लैंड स्ट्राइकर ऑल मिल बंदऔर ब्रिसबेन हीट, सिडनी थंडर एडिलैड स्ट्राइकर मेलबर्न में एक एक बार खिताब जीता है।