तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को बाबर आजम के रूप मे पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने पाकिस्तानी पारी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जीरो पर ही करके पेवेलियन भेज दिया । इस मैच बाबर आजम तो खाता भी नहीं खोल पाये । उन्होंने अंपायर के निर्णय के खिलाफ डीआरएस का का भी प्रयोग किया, लेकिन अंपायर का निर्णय ही अंत मे सही साबित हुआ । इस तरीके से पाकिस्तान ने एक अपना पहला रिव्यू भी गंवा दिया है। टीम का टीम ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 10 रन है
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकिपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकिपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
0 पर आउट होने के बाद
बाबर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। हालांकि अब हम कोशिश करें कि हम आज सात बल्लेबाज़ों के साथ खेल रहे हैं। टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं।टीम इंडिया को पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इस हार से उबर नहीं पाई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. अब भारतीय टीम पाकिस्तान से इस हार का बदला लेना चाहेगी.