जैसा कि दोस्तों इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों के बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलते हुए नजर आ रही है। इन चार मुकाबलों में भारतीय टीम ने लगातार दो मुकाबलों को जीतकर 2-0 से बढ़त बना ली है। वही आपको बता दें टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई बोर्ड ने भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन को जारी कर दिया है। आइए जाने किन-किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
पहले मुकाबले में अगुवाई करेंगे हार्दिक पांड्या
जैसा कि दोस्तों आपको बता दें भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इनके स्थान पर पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे। वही दूसरे मुकाबले से हार्दिक पांड्या उप कप्तानी का पद संभालेंगे।
जानिए कब कब खेला जाएगा वनडे मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पहला वनडे मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेलेगी। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। जबकि तीसरा एवं अंतिम वनडे 22 मार्च को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।