दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का 67वां मैच हो रहा है. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच है. आपको बता दें कि 4 बार की चैंपियन सीएसके के लिए काफी मायने रखता है। अगर सीएसके यह मैच जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। अगर वे हारते हैं तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। लिहाजा महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में सीएसके इस मैच को हर हाल में जीतना चाहती है. दूसरी ओर, इस मैच में दिल्ली की जीत चेन्नई के लिए रास्ता बंद करने के अलावा ज्यादा महत्व नहीं रखती है।
टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
चेन्नई के लिए आज इस अहम मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टॉस के लिए अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे. डेविड वॉर्नर ने सिक्का उछाला और यह चेन्नई के पक्ष में उतरा। टॉस जीतकर महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
दिल्ली कैपिटल प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), यश ढुल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिले रूसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, एनरिच नोर्ट्जे, खलील अहमद
View this post on Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, रितुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (C/WK), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महिष तीक्शाना