वर्तमान समय में लीजेंड लीग क्रिकेट जारी है। इस लीग में कल भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोते हुए 222 रन बनाती हैं।
इनके टीम के शुरुआती बल्लेबाजी काफी शानदार साबित होती है। विक और विलियम पॉटरफिल्ड ने पहले विकेट के लिए 117 रनों की बेमिसाल साझेदारी करते हैं। विक 28 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 50 रन बनाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज विलियम पॉटरफिल्ड ने 33 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 64 रन की पारी खेली।
वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए इरफान पठान मैदान पर आते हैं। इन्होंने 34 रनों की अहम पारी खेलते हैं। जिसमें इन्होंने 3 छक्के लगाए रहते हैं। जेसल ने भी आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जेसल ने 29 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 43 रन बनाए। युसूफ पठान ने आखिर में 5 गेंदों पर 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 14 रन बनाए।
आखिरी दो गेंदों पर राजेश बिश्नोई ने दो गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 600 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 12 रन बनाए। इस प्रकार सभी बल्लेबाजों के सहयोग से भीलवाड़ा किंग्स ने चार विकेट खोते हुए 222 रनों का स्कोर खड़ा करती है। जवाब में वीरेंद्र सहवाग की टीम गुजरात जाइंट्स 19.4 ओवर में 165 रनों के निजी स्कोर पर आॅल आउट हो जाती हैं।
भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), ओवेश शाह, शेन वॉटसन, Morne van Wyk, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी।
Imageगुजरात जायंट्स: वीरेन्द्र सहवाग (कप्तान), केपी अपन्ना, स्टुअर्ट बिन्नी, मनविंदर बिस्ला, एल्टन चिंगम्बुरा, अशोक डिंडा, रयात एमरित, क्रिस गेल, जोगिंदर शर्मा, रिचर्ड लेवी, मिचेल मैक्लाघन, अजंता मेंडिस, केविन ओब्रायन, पार्थिव पटेल, लेंडल सिमंस, ग्रीम स्वान, क्रिस ट्रेमलेट, डेनियल विटोरी, यशपाल सिंह।