टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में चार बदलाव किए हैं. अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, ऋषभ पंत और आर अश्विन को खेलने का मौका मिला है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम में कप्तान टेंबा बावुमा की वापसी हो रही है. टेंबा बावुमा चोटिल चल रहे थे. बावुमा के लिए वर्ल्ड कप के मद्देनज़र यह सीरीज बेहद अहम है. टी20 क्रिकेट में बावुमा का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.
इस सीरीज़ में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या को आराम दिया है. देखना होगा कि टीम इंडिया बॉलिंग कॉम्बिनेशन में किन खिलाड़ियों को फिट रखती है. भारत आजतक दक्षिण अफ्रीका को अपने घर पर कोई टी-20 सीरीज़ नहीं हरा पाया है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डि कॉक, तेंबा बावुमा, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, तबरेज़ शम्सी