आईपीएल 2023: में फ्लॉप साबित हुए हैं ये तीन प्लेयर्स , 2 प्लेयर्स का तो करियर हो गया खत्म

raina

आईपीएल 2023 : की शुरुआत कल यानी 31 मार्च से होने जा रहा है. पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के हिस्ट्री में 3 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो फ्लॉप साबित हुए हैं. इनमें से 2 खिलाड़ी का करियर तो खत्म हो चुका है. ये खिलाड़ी आईपीएल में वो धमाल नहीं मचा पाए हैं, जो वो अपने देश के लिए खेलते हुए धमाल मचाते रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन 3 दिग्गज खिलाड़ियों पर:

एरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच टॉप ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. टी-20 क्रिकेट में फिंच आक्रामक स्टाइल और धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. फिंच ने 103 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 142.53 की स्ट्राइक रेट और 34.29 की औसत के साथ 3120 रन बनाए हैं. हालांकि एरॉन फिंच आईपीएल में अब तक 92 मैच चुके हैं, जिसमें उन्होंने 128.2 की स्ट्राइक रेट और 24.89 की औसत के साथ 2091 रन बनाए हैं. एरॉन फिंच के अगर हम अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में जहां 142.53 के स्ट्राइक खेलते थे, तो आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट घटकर 128.2 हो जाता था. एरॉन फिंच का IPL करियर अब खत्म हो चुका है.

2. मार्टिन गप्टिल

न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल की खासियत है कि वो टी-20 क्रिकेट में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. गप्टिल ने अब तक 122 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.7 की स्ट्राइक रेट और 31.81 की औसत के साथ 3531 रन बनाए हैं. मार्टिन गप्टिल आईपीएल में भी 13 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 137.76 की स्ट्राइक रेट और 22.5 की औसत के साथ 270 रन बनाए हैं. अगर मार्टिन गप्टिल के हम अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में वह जहां, 31.81 के औसत के बल्लेबाजी करते थे, तो आईपीएल में उनका औसत घटकर 22.5 पर आ जाता था. अपने इसी खराब प्रदर्शन की वजह से मार्टिन गप्टिल का IPL करियर खत्म हो चुका है.

3. तबरेज शम्सी

साउथ अफ्रीका के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी की खासियत है, कि वो सीमित ओवर के खेल में बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. तबरेज ने अबतक 61 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.53 की औसत और 7.29 इकोनॉमी के साथ 74 विकेट लिए हैं. हालांकि तबरेज शम्सी ने आईपीएल में भी 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 60.33 की गेंदबाजी औसत और 9.05 इकोनॉमी के साथ 3 विकेट लिए हैं. तबरेज शम्सी के अगर हम अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर से आईपीएल करियर की तुलना करेंगे, तो देखेंगे कि वो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 21.53 की औसत के साथ गेंदबाजी करते हैं, तो आईपीएल में उनकी औसत बढ़कर 60.33 की हो जाती है. तो दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय टी-20 में वो जहां 7.29 की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करते हैं, तो आईपीएल में उनकी इकोनॉमी बढ़कर 9.05 की हो जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top