जैसा कि दोस्तों हाल ही में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से लाइव था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा के गैर मौजूदगी में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी गई थी। सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को निर्धारित 20 ओवरों में 185 रनों का लक्ष्य देती है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से वेंकटेश अय्यर शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। इस दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 9 छक्के तथा 6 चौके जड़े।
पांच विकेट से जीता मुकाबला
कोलकाता द्वारा लक्ष्य को प्राप्त करने में मुंबई इंडियंस को कोई भी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने 17.4 ओवर में ही प्राप्त कर लेती है। वही आपको बता दें इस दौरान रोहित शर्मा 2 छक्के 1 चौके की मदद से शानदार 20 रनों की पारी खेलते हैं वहीं दूसरी तरफ इशान किशन 5 चौके 5 छक्के की मदद से शानदार 58 रनों की पारी खेलते हैं।
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 45 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी में इन्होंने 3 छक्के तथा 4 चौके जड़े। आखरी में टीम डेविड 2 छक्के एक चौके की मदद से शानदार 24 रनों की पारी खेलकर टीम को 5 विकेट से जीत दिलाते हैं।