हाल ही में आईपीएल के अंतर्गत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। वही मुकाबले के बाद करे तो हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में गुजरात टाइटंस को 197 रनों का विशाल स्कोर दिया।
जवाब में गुजरात टाइटंस इस लक्ष्य को 6 विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है।
मैच हारने से निराश नजर आए फाफ डु प्लेसिस
आरीसीबी ने इस सीज़न शानदार खेल दिखाया. वहीं गुजरात से मैच हारने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा
“बहुत निराशजनक रहा। हमने आज एक मज़बूत टीम की तरह खेला, शुभमन ने शानदार शतक जड़ा। पहली पारी मे विकेट काफी गीला था. दूसरी पारी में भी ज्यादा ग्रीप नहीं थी। दूसरी पारी में हमें कई गेंद बदलनी पड़ी. विराट कोहली ने टीम को मौका देने के लिए शानदार पारी खेली और सोचा कि यह एक अच्छा स्कोर है। टॉप 4 टीमों ने अच्छा योगदान दिया।
हमने पूरे सीज़न में मीडिल ऑर्डर में लगातार रन गवांए। अंत और बीच के ओवर में हमे ज्यादा विकेट हासिल नहीं हुई। हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की ज़रूरत है। पिछले सीज़न दिनेश कार्तिक अच्छी लय में थे। लेकिन इस सीज़न उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया। यदि आप उन टीमों के देखते है जो ज्यादा सफल हैं तो उनके पास नंबर 6 या 7 पर अच्छे हिटर होते हैं”।