चहल ने फेंकी ऐसी गेंद भौचक्का रह गए बल्लेबाज, दांत चियार के जाना पड़ा पवेलियन – वीडियो

ind vs sl

आपको बता दें कि 5 जनवरी यानी कि गुरुवार को भारत और श्रीलंका का दूसरा वनडे मैच पुणे में खेला जा रहा है जिसमें श्रीलंका की पकड़ बहुत ही ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. मैच के दौरान भारतीय टीम ने टॉस जीता जहां पर उन लोगों ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसमें वह कुछ ज्यादा सफल ना रह सके और श्रीलंका का पहला विकेट उन लोगों ने 80 रनों के दौरान गिराया. जहां पर खिलाड़ी यूज़वेंद्र चहल ने खिलाड़ी कुशल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू किया. आपको बता दें कुशल मेंडेस ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन हासिल किए जहां उनकी पारी में 3 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे जहां पर 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 83 रन हुआ.

आपको बता दें कि श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी तरफ से ओपनर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पाथुम निशंका को भेजा जहां पर इन दोनों ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी कर अच्छा प्रदर्शन दिखाया जहां उन्होंने पावर प्ले में ही 60 रन हासिल किए. भारतीय टीम की तरफ से गेंदबाज चहल ने अपना पहला विकेट लिया जहां पर बहुत ही अजीब ढंग से फैसला लिया जा रहा था. आपको बता दें कि चहल ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ऐसी गेंदबाजी की जहा खिलाड़ी कुशल मेंडिस अपने जबरदस्त फॉर्म में चलने के बाद भी पवेलियन चले गए.

भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुबमन गिल, सूर्यायकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम् मावी, मुकेश कुमार।

 

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा (वीसी), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, एशेन बंडारा, महेश थीक्षणा, चमक करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेल्लालगे, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top