आईपीएल नीलामी से पहले कैरोबीयाई बल्लेबाज ने उड़ाया गरदा, 8 छक्के लगाकर ठोक डाले 87 रन

BBL

जैसा कि आप सभी जानते हैं इन दिनों आईपीएल अपने होने वाले मिनी ऑक्शन के चलते बहुत सुर्खियों में चल रहा है, जहां मिनी औक्शन 23 दिसंबर को होगा। जिस ऑक्शन के अंदर 10 टीमों के खाली 87 स्लॉट के लिए 405 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगाया जाएगा। जिस दौरान 405 खिलाड़ी जो कि नीलामी में शामिल है वह अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिए हैं। जिस नीलामी के अंदर वेस्टइंडीज के खिलाड़ अकील हुसैन भी शामिल है। जिन्होंने बीबीएल के अंदर खिलाड़ी रसैल के साथ मिलकर मेलबर्न को बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी के सहायता से 3 विकेट हासिल किए जहां पर अपने बल्लेबाजी और रसेल के साथ मिलकर 87 रन जोड़े।

आईपीएल नीलामी से पहले कैरोबीयाई बल्लेबाज ने उड़ाया गरदा

मैच के दौरान ब्रिसबेन हीट ने सबसे पहले खेलते हुए मेलबर्न के खिलाफ 138 रनों का लक्ष्य रखा जहां ब्रिसबेन की तरफ से रेनशॉ 29 रन , बिलिंग्स ने 25 रन और कप्तान पियरसन ने सबसे अधिक 45 रन हासिल किए। वहीं दूसरी तरफ मेलबर्न की तरफ से अकील हुसैन ने 26 रन देकर तीन विकेट वही रोजर्स ने 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की हालत बहुत ही खराब हो चुकी थी।

मेलबर्न की हालत बहुत ही खराब थी जहां पर मेलबर्न चार विकेट अपने चार ओवरों के अंदर गवा बैठा जिसके बाद खिलाड़ी रसेल मैदान पर उतरे जहां आक्रमक बल्लेबाज रसेल ने एक सुझाव पारी खेली और एरोन फिंच के साथ मेजबान टीम को मुश्किलों से उभारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top