VIDEO: RCB के 10.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी ने बुलेट स्‍पीड से फेंका थ्रो, IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी बन गया बानर

viral video

पंजाब किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। आरसीबी ने पहले बैटिंग करके निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए।

विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्‍स की पारी लड़खड़ा गई। मेजबान टीम ने 76 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान सबसे ज्‍यादा आकर्षण का केंद्र 10.75 करोड़ रुपये वाले वनिंदु हसरंगा ने हासिल किया। 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्‍होंने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को रन आउट किया। याद दिला दें कि सैम करन को 18.50 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्‍स ने खरीदा था।

हसरंगा ने बुलेट थ्रो की स्‍पीड से फेंका थ्रो

पंजाब की पारी का 10वां ओवर विजयकुमार वैशाख कर रहे थे। उन्‍होंने पांचवीं गेंद यॉर्क लेंथ पर डाली, जिस पर करन ने अपना बल्‍ला अड़ाया। गेंद प्‍वाइंट की तरफ गई। करन फील्‍डर को देखते हुए भागे। वहां मौजूद हसरंगा ने गेंद पकड़ते ही बॉलिंग छोर पर थ्रो मार दिया। करन ने हसरंगा को थ्रो करते देख अपनी क्रीज में पहुंचने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो रनआउट हो गए

 

 

करन जब तक क्रीज में पहुंचते, तब तक देर हो चुकी थी। हसरंगा का बुलेट स्‍पीड से आया थ्रो करन के साथ पंजाब के फैंस को निराश कर गया। सैम करन ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 10 रन बनाए। वनिंदु हसरंगा के रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को आईपीएल 2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्‍स को 24 रन से मात दी। आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 175 रन का पीछा कर रही पंजाब किंग्‍स को 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट कर दिया। हसरंगा ने खतरनाक प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top