जिंबाब्वे के खिलाड़ी ने किया अद्भुत कारनामा, 103 रन की पारी वही 9 विकेट लेकर मचाया तहलका

seen williams

क्रिकेट सारी दुनिया में कोने कोने में खेली जाने वाली खेल है जिसमें हम सभी जानते हैं कि 11 लोगों का होना जरूरी होता है तो वहीं अगर हम कुछ टीमों की बात करें तो उस जेंटलमैन गेम के अंदर कोई एक खिलाड़ी किसी दूसरे टीम के नाक में दम करने तक का दम रखता है. इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल करते हुए हाल ही में जिंबाब्वे के घरेलू क्रिकेट के अंदर हम यह देख सकते हैं कि जहां खेले जा रहे लोगान कप में एक खिलाड़ी ने पूरी टीम को अनाड़ी साबित कर दिया। दिलचस्प बात यह हुई कि उसकी टीम 76 रन से है मुकाबला को हासिल कर लिया और वह हीरो बन गया।

यह मुकाबला टस्कर्स और साउदर्न रोक के बीच था जहां यह 1 दिसंबर को शुरू हुआ और आते-आते 4 दिसंबर को अपने नतीजे पर पहुंच गया। जिस मैच के अंदर जिंबाब्वे की तरफ से खेलने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर विलियमसन स्टार बन कर उभरे। उन्होंने अपने शानदार पारी के अंदर अपने बल्ले की मदद से 103 रन बना है जिसके बाद उन्होंने अपने हाथों से गेंदबाजी कर 11 विकेट अकेले हासिल कर लिए जिसके बाद सभी लोग देखते ही रह गए।

विलियमसन मुकाबले के अंदर टस्कर्स का हिस्सा है, जिसने अपनी पारी के दौरान पहले इनिंग के अंदर 366 रन बनाए। इस योगदान के अंदर विलियमसन उनके बल्ले से 99 रन बना। इसके बाद साउदर्न रॉक्स ने अपनी पहली इनिंग में खेलते हुए 337 रन बनाए। इसके बाद बहुत ही शानदार पारी खेलते हुए पहले पानी के अंदर 99 रन ठोक ने वाले विलियमसन नागेंद्र से 32 ओवर के अंदर 93 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top