कल साउथ अफ्रीका न्यूजीलैंड और इंडिया लिपिड्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक साबित हुआ। क्योंकि इस मुकाबले में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी तथा अन्य देशों के दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे थे। इसी दौरान इंडिया लीजेंड्स की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी ने 82 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 5 चौके और छह छक्के जड़े रहते हैं। बिन्नी के अलावा और भी बैट्समैन अपने जलवे को बिखेरते हैं। यूसुफ पठान 4 चौके और एक छक्के की मदद से 15 गेंदों में 35 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन इंडिया लीजेंड्स 20 ओवरों में चार विकेट खोते हुए 214 रनों के लक्ष्य को खड़ा करते हैं।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया लीजेंड्स टीम को कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 5.2 ओवर्स में 46 रनों की साझेदारी किए। इसके बाद सचिन तेंदुलकर 16 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट जाते हैं। तत्पश्चात नमन ओझा 21 रनों पर अपने विकेट को गंवा बैठते है। नमन ओझा के आउट हो जाने के बाद। स्टुअर्ट बिन्नी और सुरेश रैना पारी को संभालते हैं। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 64 रनों की साझेदारी होती हैं। सुरेश रैना 22 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के जड़े रहते हैं। सुरेश रैना के आउट हो जाने के बाद मैदान पर युवराज सिंह आते हैं। युवराज सिंह लंबी पारी खेलने में असमर्थ रहते हैं इन्होंने 6 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं।
मैच के बीच हैरान कर देने वाली हरकतें
इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड के मैच के दौरान हमें हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिला। टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन फिर मैच के दौरान हमें दिलचस्प बात यह है कि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरी डेविड आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका के नीचे जोंटी रूट्स मैदान पर आए। इसके बाद सुरेश रैना उनके पास जाते हैं। और उन्हें कुछ कहते हुए दिखाई दिए यह सब देखने के बाद वहां मौजूद सभी लोग काफी हैरान नजर आ रहे थे। लेकिन यहां पर सुरेश रैना उनके साथ मजाक कर रहे थे। यह दोनों खिलाड़ी काफी पुराने दोस्त हैं। सुरेश रैना जोंटी रूट्स के टांग खींचते हुए नजर आ रहे थे।