वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: इस तारीख को भारत से और सबसे जबरदस्त टीम से होगा फाइनल, जानिए शेड्यूल

ind vs ban

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए सभी टीमें रोमांचक मैच खेल रही है। हाल ही में शुक्रवार के दिन पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के बीच एक और रोमांचक मुकाबला ड्रॉ हुआ । इस मैच के ड्रॉ होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक में काफी असर देखने को पड़ा है। क्योंकि इस मैच के ड्रॉ होने के बाद भारतीय टीम को भरपूर फायदा मिला है ऐसा इसलिए कह रहे हैं हम क्योंकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बेहद करीब आ पहुंची है । वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड इस रेस से बाहर हो चुके हैं।

भारतीय टीम को मिला भरपूर फायदा

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच के खत्म होने के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक में नंबर एक स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम मौजूद है वही दूसरे स्थान पर भारतीय टीम अपना अड्डा जमाई हुई है। इसके अलावा नंबर तीन स्थान पर श्रीलंका टीम मौजूद है और चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम शामिल है।

इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच सीरीज में जीतना पड़ेगा तभी जाकर भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में खेलेगी।

रोशनी की खराब होने के कारण मैच हुआ रद्द

इस मैच की बात करी जाए तो पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बना दिए थे। वही जवाब में बल्लेबाजी करने आए न्यूजीलैंड की टीम ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए पहली ही पारी में 612 रन बनाकर डिक्लेअर कर दिया था। न्यूजीलैंड कितने बड़े स्कोर के आधार पर 112 रन की लीड मिली थी।

इसके बाद पाकिस्तान टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 311 रन बनाए और पारी को डिक्लेअर कर दिया। न्यूजीलैंड को मात्र छोटा सा लक्ष्य मिला था 137 रनों का वहीं न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिए थे लेकिन खराब रोशनी हो जाने के कारण मैच को रोक दिया गया और इसके बाद रद्द भी कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top