Mens ODI bating Ranking: किसी का हुआ फायदा किसी का नुकसान, टॉप पे बाबर जाने कोहली रोहित का स्थान

Mens ODI bating Ranking

Mens ODI bating Ranking  : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने बुधवार के दिन वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कीया है। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भरपूर फायदा हुआ है। विराट कोहली दो स्थान छलांग लगाकर डायरेक्ट छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आठवें नंबर पर पहुंचे हैं

आईसीसी की रैंकिंग के मुताबिक रोहित शर्मा को भी 1 रैंक का फायदा मिला है। रोहित शर्मा 715 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर कब्जा जमा लिया है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम ने 891 पॉइंट्स के साथ सबसे टॉप पर बने हुए हैं।

विराट कोहली को मिला है शतक लगाने का फायदा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और किंग कोहली नाम से प्रचलित विराट कोहली ने मंगलवार के दिन श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 113 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी जिसके बदौलत विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में भरपूर फायदा मिला है।

Mens ODI bating रैंकिंग मेंस ODI रैंकिंग टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम

. बाबर आजम पाकिस्तान (891)

. रासी वेन डर हुसैन साउथ अफ्रीका (766)

. इमाम उल हक पाकिस्तान (764)

. क्विंटन डि कॉक साउथ अफ्रीका (759)

. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया (747 )

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top