नए साल से जनवरी के महीने से ही भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 T20 सीरीज और 3 वनडे मैच सीरीज होने वाला है। 10 जनवरी से भारत बनाम श्रीलंका के बीच वनडे मैच शुरू होगा। वनडे सीरीज के लिए मंगलवार के दिन भारतीय टीम की पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को दी गई है। इसके साथ ही बड़े-बड़े खिलाड़ी भी इस सीरीज में शामिल है जैसे विराट कोहली, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या।
वाइफ के प्रेग्नेंसी के कारण नहीं शामिल हो पाए
श्रीलंका सीरीज के खिलाफ संजू सैमसन को टीम में जगह ना देने के कारण बीसीसीआई पर लगातार सवाल खड़े किए गए। लोगों ने कहा कि इतने अच्छे परफॉर्मेंस के बाद भी संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह क्यों नहीं मिली। लेकिन इसी बीच संजू सैमसन के नहीं खेलने का कारण का जवाब सामने निकल के आया है ।
हम आपको बता दें कि संजू सैमसन की वाइफ चारुलाता मां बनने वाली है, जिसके कारण संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे मैच में शामिल नहीं हुए हैं। संजू सैमसन इस समय अपने पत्नी के साथ देना चाहते हैं इसलिए श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज में शामिल नहीं हो पाए है । हाल ही में संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर अपने पत्नी के साथ एक फोटो शेयर किया था, जिसमे साफ देखा जा सकता है की उनकी पत्नी प्रेगनेंट है ।
हार्दिक पांड्या को बनाया गया उप कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई है। वहीं दूसरी ओर पहली बार उपकप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली भी इस सीरीज में शामिल है। इसके बाद ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
इस वनडे मैच में ऋषभ पंत को चोट लगने के कारण टीम से बाहर हो चुके हैं। वही शिखर धवन को श्रीलंका सीरीज में शामिल नही करने की वजह अभी तक कुछ भी साफ कारण सामने नहीं आया है ।