दोस्तों भारत का अपना खेल हॉकी है हालांकि आज हॉकी कम और क्रिकेट के ज़्यादा फैन देखने को मिलेंगे इसलिए क्योंकि क्रिकेट पूरी दुनिया मे खेला जाने वाला एकलौता ऐसा खेल है जिसे सब पसंद करते हैं सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट हो ही माना जाता है और उसका कारण भी है हमारी भारतीय टीम की बल्लेबाजी और उसकी बोलिंग हम जल्दी किसी से हार नहीं मानते हमारे इरादे भी हमारी तरह मज़बूत होते हैं.
हालांकि ये सारी बाते जोश वाली है लेकिन सही मायने में तो खेल को खेल की तरह देखा जाना चाहिए और झेल में हार जीत लगी रहती है जैसे पिछले 29 सालों से इंडिया वर्ल्डकप नहीं जीता था एक खिलाड़ी आती है जिसका नाम महेंद्र सिंह धोनी और वो पूरी दुनिया मव ऊनी छाप छोड़ जाता है बोलिंग बैटिंग स्टम्पिंग और जाने कौन कौन से रिकॉर्ड हैं महेंद्र सिंह धोनी के नाम उन्होंने भारत को 29 साल बाद विश्व कप जिताया,
आज हम बात कर रहे हैं बीते मैच जो हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच हुआ हालांकि दुनिया मे कोई मैच देखा जाए न देखा जाए लेकिन जब बात आती है हिंदुस्तान पाकिस्तान की तो पूरी दुनिया इस मैच को बैठकर बड़े चाव से देखती है ना सिर्फ देखती है बल्कि इसका पूरा मनोरंजन भी करती है. जिसे देखने के लिए घर के औरत बच्चे बूढ़े जवान सब शामिल होते हैं.
हिंदुस्तान पाकिस्तान के बीच हुआ मैच.
हाल ही में दोनो देशों के बीच मैच हुआ जिसमें हिंदुस्तान को इस बार हार का सामना करना पड़ा कोई बात नहीं खेल है हो जाता है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने इसकी भविष्यवाणी पहले ही करदी थी बीते T20 2016 मे धोनी ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमे उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान से पाकिस्तान कभी न कभी जीतेगा हालांकि धोनी साहब का वो इंटरव्यू एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जब पाकिस्तान जीता है तब.
#Dhoni said this once. Today, this will happen. In sha Allah Aameen 💚 #PAKvIND pic.twitter.com/9umoQvgm7k
— 🦅 (@mysteriouslywow) October 24, 2021
हालांकि दोस्तों ये सिर्फ खेल है और खेल को खेल की ही तरह देखना चाहिए कई बार हम जीते हैं एक बार सामने वाला भी जीत गया तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हमारे खिलाड़ियों में दम है वो और मेहनत करेंगे फिर जीत जाएंगे हमें निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है।