बुमराह के आगे भले नहीं झलके शमी, मगर किया उनसे बड़ा कारनामा, ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड किया चकनाचूर बना डाला नया रिकॉर्ड

shami record

इंग्लैंड में चल रहे वनडे मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बूमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर 9 विकेट लेकर के सनसनी फैला दी ।मोहम्म्द शमी तीन विकेट लेने के साथ ही भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं

इंग्लैंड और भारत के बीच तीन वनडे इंटरनेशनल मैच की सीरीज का पहला मैच ओवल के स्टेडियम में खेला गया । इस मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 110 रन बनाकर आउट हो गई जिसको कि भारत के ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन ने नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड का पूरा स्कोर का बना दिया भारत के सीनियर तेज गेंदबाज बुमराह और मोहम्मद शमी दोनों ने मिलकर 9 विकेट लेकर के इंग्लैंड की कमर तोड़ दी

भारत के सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज शमी बने

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 150 विकेट लेने वाले इंडियन तेज गेंदबाज बन चुके हैं यह रेकॉर्ड केवल इंडियन खिलाड़ी ही नहीं बल्कि विश्व में गेंदबाज की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए हैं

shami record

विश्व में सबसे अधिक मिचेल स्टार्क 77 वनडे मैचों में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज है उसके बाद पाकिस्तान के स्पिनर मुश्ताक ने भी 150 विकेट केवल 78 मैचों में लिया है अब भारतीय तेज गेंदबाज में 80 मैचो मे ही 150 विकेट करके मोहम्मद शमी ने विश्व केतीसरे और इंडिया के फर्स्ट गेंदबाज बन गए है । अफगानिस्तान के रशीद खान 80 मैच मे 150 विकेट ले चुके हैं।

shami
कल हुए मैच में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट अपने नाम किए हैं उन्होंने इस मैच मे अपने 4.43 के गेंदबाजी औसत से 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं उनके साथ ही साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी अपने घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के खिलाड़ियों को टिकने नहीं दिया । इंग्लैंड के सारे बेट्समेन काफी परेशान दिखे बूमराह इस मैच में छह 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया

shami
आपको बता दें कि इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी । इंगलेंड का कोई भी तेज गेंदबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका

इंग्लैंड की तरफ से सभी बल्लेबाजों का स्कोर जेसन रॉय ( 0 रन), जॉनी बेयरस्टो ( 7 रन), जो रूट ( 0 रन), बेन स्टोक्स ( 0 रन), कप्तान जॉस बटलर ( 30 रन), लियाम लिविंगस्टोन ( 0 रन), मोईन अली ( 14 रन), डेविड विले ( 21 रन), क्रेग ओवरटन ( 8 रन), बी कार्ड ( 16 रन), और अंत में रीस टोपले ( 6 रन) बनाकर आउट हुए। भारतीय टीम ने यह मैच बड़े आसानी बिना कोई विकेट खोए अपने कब्जे में कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top