महिला प्रीमियर लीग के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले batting का फैसला किया था। दिल्ली की टीम 18 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर इस मैच को आसानी से जीत लिया।
मुंबई की लगातार तीसरी जीत
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग में जीत की हैट्रिक लगा दी है। उसने लगातार तीसरा मैच में जिता है। मुंबई की टीम तीन मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंट टेबल मे नंबर 1 पर बनी हुई है। उसके छह अंक हैं। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टूर्नामेंट में तीन मैचों में पहली हार है। वह तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। उसके चार अंक हैं।
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले batting का फैसला किया था। दिल्ली की टीम 18 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। मुंबई ने 15 ओवर में दो विकेट पर 109 रन बनाकर मैच को जीत लिया। मुंबई के लिए इस मैच में बॉलर ने बढ़िया performance किया। सायका इशाक, इस्सी वोंग और हीली मैथ्यूज ने तीन-तीन विकेट लिए। उसके बाद बैटिंग में यास्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। हीली मैथ्यूज ने 32 रनों का सहयोग दिया। नताली सीवर 23 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इससे पहले दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 25 और राधा यादव ने 10 रन बनाया । इन तीनों को अलावा कोई भी batsman ज्यादा रन नही बना सका। मुंबई का अगला मैच 12 मार्च को यूपी वॉरियर्स से होगा। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मार्च को गुजरात जाएंट्स के खिलाफ खेलने मैदान मे उतरेगी।