Cheteshwar Pujara: कप्तान पुजारा का इंग्लैंड में गरजा बल्ला, ससेक्स के लिए जड़ा शतक

pujara

भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू में डरहम के खिलाफ शुक्रवार को ससेक्स के लिए पहली पारी में शतक जड़ा। इस सत्र के लिए ससेक्स के कप्तान बनाए गए पुजारा ने 134 गेंद में सैकड़ा जड़ा। एक समय पर टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था, लेकिन पुजारा ने 163 गेंद में 115 रन बनाए और टाम क्लार्क के साथ 112 रन की साझेदारी की।

ससेक्स ने डरहम को पहली पारी में 376 रन पर आलआउट कर दिया था। पिछले सत्र में पुजारा ने पांच शतक लगाए थे और वह चैंपियनशिप के सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने उस सत्र के आठ मैचों में 1094 रन बनाए थे। भारत को जून में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना है। इससे पहले पुजारा का इंग्लैंड में इस तरह का प्रदर्शन करना भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है।

फॉर्म जारी रखना चाहेंगे पुजारा

गौरतलब हो कि वह अपनी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। क्योंकि, जून महीने में भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियशिप का फाइनल खेलेगा। बता दें कि पुजारा ने पिछले सत्र में भी ससेक्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए आठ मैचों में पांच शतकों की मदद से 1094 रन बनाए थे। वह काउंटी क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top