2021 के बाद सबसे अच्छा फील्डर रहा है ये खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक बने विरेन्द्र सहवाग

top fielder

हाल के दिनो में टीम भारतीय टीम ने कई मैच खराब फील्डिंग के कारण हारे हैं. इस साल यूएई मे खेले गए एशिया कप 2022 में भी टीम इंडिया का फाइनल में नहीं पहुंच पाने का मुख्य कारण खराब फ़िल्डिंग ही रहा था. एशिया कप के मुख स्टेज पर सुपर-4 मैचो में भारत ने कुछ अहम कैच गिरा दिये थे. भारतीय खराब फ़िल्डिंग का ये सिलसिला वर्तमान साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज मे भी जारी है. टीम इंडिया की खराब फ़िल्डिंग के लिए पूर्व क्रिकेटर व कमेंटरेटर आकाश चोपड़ा ने कुछ अहम बातें बताई हैं.

टीम इंडिया के लिए “वाह! क्या क्षेत्ररक्षक है” बोले हुए जमाना हो गया – आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की , भारतीय टीम को कैसे बिल्कुल सनसनीखेज क्षेत्ररक्षकों की अनुपस्थिति ने टीम को प्रभावित किया है। : “हमारी भारतीय टीम में अब असली “गन” क्षेत्ररक्षक नहीं हैं। सुरेश रैना और युवराज सिंह जैसे तेज क्षेत्ररक्षण करने वाले खिलाड़ी अब टीम में नहीं है और रवींद्र जडेजा जो मौजूदा टीम में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक मने जाते हैं, चोटिल हो गए हैं। हम अब हम मैच की कमेंटरी करते हुए “वाह! क्या क्षेत्ररक्षक है” भारतीय टीम के लिए ऐसे वाक्यांश का उपयोग नहीं करते हैं जब हम हमारी टीम को मैदान पर देखते हैं।”

टीम इंडिया मे विराट कोहली , सूर्यकुमार और हार्दिक ही अच्छे फील्डर

चोपड़ा ने आगे कहा कि “ मौजूदा टीम इंडिया में केवल विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे ही कुछ अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं। आज कल के ज़्यादातर मैचो मे अक्सर टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में तीन विकेटकीपर लेकर खेलती है, जिनमें से केवल एक को ही विकेट कीपिंग ग्लव्स मिलते हैं। बाकी दो अन्य दो विकेट कीपर आउटफील्ड में होते हैं और आमतौर पर उन्हें टीम के लिए गन फील्डर के रूप में नहीं काउंट नहीं किया जा सकता है।”

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top