टी20 वर्ल्ड कप में आज से सुपर-12 के मैच शुरू हुए ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड ने मेजबान आस्ट्रेलिया को 89 रन से हरा दिया है । इस मैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया । ऑस्ट्रेलिया से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार का न्यूजीलैंड ने इस मैच मे ले लिया । कीवी टीम ने कानवे और फिन एलन की तूफानी बल्लेबाजी के कारण उस हार का बदला लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा है।
ग्लेन मैक्सवेल ही थोड़ा बहुत संघर्ष किया
201 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्त्र्लिया के दो विकेट जल्दी जल्दी गिर चुके थे । कप्तान एरोन फिंच 13 और डेविड वॉर्नर पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 30 रन है।ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पावरप्ले में तीन विकेटट खोकर 37 रन बना ये । सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच के बाद मिशेल मार्श भी 16 रन बनाकर जल्दी आउट होके चले गए । आस्ट्रेलिया का 82 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिर चुके थे । विकेट कीपर मैथ्यू वेड दो रन और टिम डेविड 11 रन बनाये । इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जीतने की खत्म हो थी । ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस क्रीज पर थोड़ा बहुत संघर्ष किया ।
कानवे और फिन एलन की तूफानी बल्लेबाजी के कारण न्यूजीलेंड जाता
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 200 रन बनाए। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत करने के लिए 201 रन बनानेथे । न्यूजीलेंड टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन बनाए। यह पारी उन्होने 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। कॉनवे के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन 16 गेंद पर 42 और आल राउंडर जेम्स नीशम ने 13 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाए। टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 23 और ग्लेन फिलिप्स ने 12 रनों का उपयोगी पारी खेली । ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने दो और एडम जम्पा ने एक विकेट लिए।