LIVE मैच में ही आपस में भिड़े भारत के 2 धाकड़ क्रिकेटर्स, अंपायर को कराना पड़ा बीच-बचाव

aps me bhide do diggaj

बुधवार 12 अक्टूबर यानि की आज इंदौर में सैयद मुश्ताक अली के मैच मे सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच खेला गया था । इस मैच में सौराष्ट्र के बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और बड़ौदा के कप्तान अंबाती रायडू के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला । दोनों खिलाड़ी के बीच इतना ज्यादा नोकझोंक देखकर मैदान मे मौजूद अंपायर को इनके बीच आना पड़ा। अब इस झगड़े का भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।

खिलाड़ियो को शांत न होने पर अंपायर को दखल देना पड़ा

सौराष्ट्र और बड़ौदा के बीच मैच मे सौराष्ट्र टीम की पारी के नौवें ओवर में शेल्डन क्रीज बैटिंग कर रहे थे और बड़ौदा के कप्तान रायुडू मैदान मे फील्डिंग कर रहे थे। कप्तान रायुडू ने बल्लेबाज को कुछ कमेन्ट किया। इसी के बाद दोनों खिलाड़ी कके बीच भिड़ंत हो गई। मामले को बढ़ता देख कर अंपायर को दोनों खिलाड़ियो को शांत करवाने के लिए बीच में आना पड़ा। थोड़े देर बाद फिर से शेल्डन के क्रीज पर लौटने कप्तान रायुडू अंपायरों से बहसबाजी करते नजर आए । बड़ौदा के कप्तान रायुडू ने जैक्सन द्वारा डिलीवरी का सामना करने के लिए तैयार होने में समय लेने पर दुबारा से नाराजगी व्यक्त कर दिया है ।

सौराष्ट्र को 4 विकेट से मिली जीत

अगर बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच हुए मैच की बात करे तो सौराष्ट्र टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया । पहले बैटिंग करते हुए बड़ौदा टीम की सुरूआत अच्छी नहीं रही थी । बड़ौदा ने अपने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन का टार्गेट रखा था । इस लक्ष्य के जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 6 विकेट को खोकर के हासिल कर लिया। मैच के अंत मे सौराष्ट्र को 4 विकेट से जीत हासिल हुई।

दोनों खिलाड़ी के बीच हुई तू तू मै मै का विडियो देखने के नीचे क्लिक करे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top