जैसा कि दोस्तों हाल ही में द ओवल स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया टीम 209 रनों से जीतने में सफल रही। हालांकि इस लेख में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान बने रिकॉर्डों के बारे में बात करेंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान मुकाबले में बने कुल 44 ऐतिहासिक रिकॉर्ड।
1- कंगारुओं की टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन चुकी है।
2 – आईसीसी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का परफॉर्मेंस
1987 विश्व कप।
1999 विश्व कप।
2003 विश्व कप।
2007 विश्व कप।
2015 विश्व कप।
2006 चैंपियंस ट्रॉफी।
2009 चैंपियंस ट्रॉफी।
2021 टी20 वर्ल्ड कप।
2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल।
3 -टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई फील्डर
196 – रिकी पोंटिंग
181 – मार्क वॉ
157 – स्टीव स्मिथ
157 – मार्क टेलर
156 – एलन बॉर्डर
* टेस्ट क्रिकेट (गैर-विकेटकीपर) में कम से कम 75 कैच लेने वाले 71 खिलाड़ियों में से, स्टीव स्मिथ के 0.853 प्रति पारी के अनुपात में कैच केवल बॉब सिम्पसन (0.94) और स्टीफन फ्लेमिंग (0.859) से बेहतर हैं।
4 -10 साल में आईसीसी ट्रॉफी को तरस नहीं है भारतीय टीम
2014 फाइनल हारे।
2015 का सेमीफाइनल हारे।
2016 का सेमीफाइनल हारे।
2017 का फाइनल हारे।
2019 का सेमीफाइनल हारे।
2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गया।
2022 का सेमीफाइनल हारे।
2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गया।
5 –वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में – अजिंक्य रहाणे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में – अजिंक्य रहाणे।
डब्ल्यूटीसी फाइनल कंबाइंड – अजिंक्य रहाणे।
6 -एलेक्स कैरी ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है वह 105 गेंदों में आठ चौके की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे
7- टेस्ट क्रिकेट मैच रोहित शर्मा बनाम लियोन
रनः 207
बॉल्स: 387
आउट : 9
औसत: 23
8 – टेस्ट क्रिकेट मैच रितेश्वर पुजारा बनाम पैटकमिंस
रनः 180
बॉल्स: 617
आउट : 8
औसत: 22.5
SR : 29.17
डॉट्स: 526
9- विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे कर चुके हैं और उसी के साथ वह दिग्गजों की सूची में भी शुमार हो गए।
10 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
3630 – सचिन तेंदुलकर
2434 – वीवीएस लक्ष्मण
2143 – राहुल द्रविड़
2074 – चेतेश्वर पुजारा
2037* – विराट कोहली
11 -वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
34 बनाम न्यूजीलैंड
30 बनाम न्यूजीलैंड
15 बनाम ऑस्ट्रेलिया
43 बनाम ऑस्ट्रेलिया
12- रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में 13000 रन पूरे किए हैं।
13 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली
14 – ICC नॉक-आउट में भारत के लिए सर्वाधिक रन।
WTC में भारत के लिए सर्वाधिक रन।
आईसीसी फाइनल में दूसरे सबसे ज्यादा रन।
इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 रन पूरे किए।
टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे किए।
15 – टेस्ट में सबसे ज्यादा बार रोहित शर्मा का विकेट लेने वाले गेंदबाज
9 – नाथन लियोन
5 – कागिसो रबाडा
4 – पैट कमिंस
4 – जैक लीच
16 – रोहित शर्मा ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर को छक्के के मामले में पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 69 छक्के लगाए हैं। जबकि रोहित ने 1 छक्का मारकर सचिन को पीछे छोड़ दिया है और वही सहवाग इस कड़ी में सबसे आगे हैं।
17 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप दोनों संस्करण संयुक्त में चौथी पारी में भारत का औसत 35.8 रन प्रति घंटे का है जो शामिल 9 टीमों में से सबसे ज्यादा है।
18 – रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में अपना पहला व महज 93 सेकेंड में खत्म कर लिया है।
19 – अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 5000 रन पूरे किए हैं।
20 – अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच इंग्लैंड में भारत के लिए सातवें विकेट के नीचे के लिए छठी शतकीय साझेदारी है। 4 दिन उनमें से दो शामिल होने वाले चौथे गेंदबाज हैं जिन्होंने साल 2021 में एक ही जगह पर ऋषभ पंत के साथ 100 रन बनाए हैं।
21 – द ओवल टेस्ट में लगातार सबसे ज्यादा 50 में से अधिक स्कोर बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी
3 – सर डॉन ब्रैडमैन (1930-1934)
3 – एलन बॉर्डर (1985-1989)
3 – शार्दुल ठाकुर (2021-2023)
22 – टेस्ट क्रिकेट में डेविड वॉर्नर बना मोहम्मद सिराज
रनः 43
बॉल्स: 82
आउट : 3
औसत: 14.33
23 – टेस्ट क्रिकेट मैच स्टीवन स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले खिलाड़ी
स्टुअर्ट ब्रॉड – 9।
रवींद्र जडेजा – 8*.
रवि अश्विन – 8.
24 – टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ बनाम रविंद्र जडेजा
रनः 270
बॉल्स: 735
आउट : 8
औसत: 33.75
SR: 36.73
25 – टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के स्पिनर खिलाड़ी
433 – रंगना हेराथ
362 – डेनियल विटोरी
297 – डेरेक अंडरवुड
267 – रवींद्र जडेजा
266 – बिशन सिंह बेदी
26 – द ओवल में टेस्ट में सबसे ज्यादा सफल चेंज 1902 में इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया द्वारा 263 का है यह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 1 विकेट से जीत थी।
27 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 223 में अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
28 – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में अर्धशतक जड़ने वाले शार्दुल ठाकुर दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं यह उनका टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक था।
29 – ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट
41 – रिकी पोंटिंग
32 – स्टीव वॉ
31 – स्टीव स्मिथ
30 – मैथ्यू हेडन
29 – सर डॉन ब्रैडमैन
30 – भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी
9 – जो रूट
9 – स्टीव स्मिथ
8 – रिकी पोंटिंग
8 – सर विव रिचर्ड्स
8 – सर गारफील्ड सोबर्स
31 – इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले मेहमान खिलाड़ी
11 – सर डॉन ब्रैडमैन
7 – स्टीव वॉ
7 – स्टीव स्मिथ
6 – राहुल द्रविड़
6 – गॉर्डन ग्रीनिज
32 – इंग्लैंड में एक ही जगह पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
4 – डॉन ब्रैडमैन, हेडिंग्ले
3 – डॉन ब्रैडमैन, ट्रेंट ब्रिज
3 – गॉर्डन ग्रीनिज, ओल्ड ट्रैफर्ड
3 – ब्रूस मिशेल, द ओवल
3 – स्टीव स्मिथ, द ओवल
3 – दिलीप वेंगसरकर, लॉर्ड्स
33 – ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले खिलाड़ी
386 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, एडिलेड, 2012
334* – माइकल क्लार्क और माइकल हसी, सिडनी, 2012
288 – रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क, सिडनी, 2012
285 – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड, द ओवल, 2023
239 – रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ, एडिलेड 1999
34 – द ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज
553 – सर डॉन ब्रैडमैन
512 – स्टीव स्मिथ
478 – एलन बॉर्डर
448 – ब्रूस मिशेल
443 – राहुल द्रविड़
35 – टेस्ट क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज बनाम मिचेल स्टार्क
रोहित: 151 में से 95, कोई आउट नहीं, SR: 62.9, 4s/6s: 13/1
गिल: 140 में से 130, कोई आउट नहीं, SR: 92.85, 4s/6s: 18/2
36 – पैट कमिंस के खिलाफ रोहित शर्मा ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है पिछली 10 पारियों में कमिंग रोहित को 4 बार आउट कर चुके है।
37 – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हौल ली है और वह इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर चुके हैं।
38 – 143 साल के क्रिकेट के इतिहास में ओवल के मैदान पर पहली बार जून में मुकाबला खेला गया है वह भी टेस्ट मुकाबला।
39 – इस मुकाबले में सिराज ही गेंद पर रहने ने टेस्ट में 100 कैच पूरे किए हैं उन्होंने कंगारू कप्तान का कैच लिया ऐसा करने वाले वह सातवें भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
40 -रोहित शर्मा अपना 50 वा टेस्ट मैच खेल रहे हैं साल 2018 में उनको टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था फिर 2019 में सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्हें वापसी मिली। WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं ।
41 -आईसीसी नॉकआउट मैचों में 50 प्लस के पांच स्कोर बनाने के लिए खेली गई सभी पारी
8 – स्टीव स्मिथ*
10 – जैक्स कैलिस
11 – विराट कोहली
12 – सचिन तेंदुलकर
17 – के संगकारा
45 – पैट कमिंस अपना 50 वा टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं।
46 -विराट और रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 2023 में धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है दरअसल यह दोनों छठी बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरे हैं।
42- टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड उसने पहले गेंदबाजी करने का जब भी विकल्प चुना
मैच: 57
जीत : 9
हार: 20
ड्रा: 28
इनमें से आखिरी जीत 2013 में मुंबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ आई थी। उनमें से दो इंग्लैंड में आए हैं – लॉर्ड्स 1986 और ट्रेंट ब्रिज 2007 – ऐसे सात प्रयासों (तीन हार और दो ड्रॉ) से।
43 – इंग्लैंड मैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी
2674 – डॉन ब्रैडमैन
2082 – एलन बॉर्डर
2057 – विव रिचर्ड्स
1822* – स्टीव स्मिथ
1820 – गारफील्ड सोबर्स
44- इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी निभाने वाले खिलाड़ी
388 – डॉन ब्रैडमैन और बिल पोंसफोर्ड बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 1934
251* – स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड बनाम भारत, द ओवल, 2023
243 – डॉन ब्रैडमैन और आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1930
221 – सिडनी ग्रेगरी और हैरी ट्रॉट बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1896
214 – माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2013