आज आईपीएल 2023 का पहला डबल हेडर मुकाबला खेला जा रहा है। डबल हेडर के पहले मैच में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जमकर रोमांच देखने को मिल रहा है। यह मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और प्रभ्सीमरन सिंह ने पारी की शुरुआत करी। वही प्रभ्सीमरन सिंह ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए 12 गेंदों में 23 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए है। लेकिन दुर्भाग्यवश प्रभ्सीमरन सिंह ने अपने पारी को बड़ा नहीं कर पाया और टिम साउदी की गेंद पर अपना विकेट गवा दिया। इसके बाद कप्तान शिखर धवन और भानुका राजपक्षे ने जमाया मोहाल।
भानुका राजपक्षे ने दिखाया बल्ले का दम, 30 गेंदों में जड़ा बेहतरीन अर्धशतक
प्रभ्सीमरन सिंह के आउट हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने आए भानुका राजपक्षे ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली है। भानुका राजपक्षे ने मात्र 30 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बना डाले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के भी निकले हैं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान शिखर धवन ने भी 23 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इस दौरान शिखर धवन ने 6 चौके भी लगाया है। इस समय पंजाब किंग्स का स्कोर 11 ओवर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन है।
View this post on Instagram
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, अनुकुल रॉय, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
View this post on Instagram
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।