अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम को बड़ा सदमा लगा है। टीम इंडिया के मध्यक्रम के batsman श्रेयस अय्यर को पीठ में दर्द की परेशानी हो रही है। इस वजह से वह मैच के चौथे दिन अपने नंबर पर batting के लिए नहीं उतरे। भारत का चौथा विकेट गिरने के बाद छठे नंबर पर श्रेयस अय्यर की जगह श्रीकर भरत बल्लेबाजी के लिए आए। अय्यर को मैच के तीसरे दिन ही पीठ में दर्द की problem हुई थी। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। श्रेयस फिलहाल बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
भारत के लिए खास हैं श्रेयस
अहमदाबाद की पिच पर स्पिन बॉलिंग को थोड़ी मदद मिल रही है। लेकिन, इस सीरीज के पहली तीन मैचों की तरह इस मैच की पिच में गेंद ज्यादा टर्न नहीं हो रही है। श्रेयस अय्यर स्पिन के खिलाफ सबसे बढ़िया खेलते हैं और स्पिन पिच पर भी वह तेज से रन बनाने मे माहिर हैं। ऐसे में अय्यर का चोटिल होना भारत के लिए बड़ा सदमा है, क्योंकि वह इस मैच में अब तक बैट से कोई ज्यादा रन नहीं मार पाए हैं।
पहला मैच भी नहीं खेले थे श्रेयस
श्रेयस अय्यर चोट की वजह से इस सीरीज का पहला मैच भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में नागपुर में हुए पहले मैच में सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिया गया था। इस मैच में भारतीय टीम पारी और 132 रन से जीती थी। हालांकि, सूर्यकुमार यादव अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में केवल आठ रन बनाकर आउट हो गए थे।