भारतीय टीम का ऐलान श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार देर रात को कर दिया है । भारत के कप्तान रोहित शर्मा एकदिवसीय सीरीज में टीम में वापसी करते हुए दिखाई देंगे . जबकि हार्दिक पांड्या टी20सीरीज में भारतीय टीम का कप्तानी जारी रखेंगे। रोहित का अपने अंगूठे की चोट से उबर नहीं पाने के कारण अभी हार्दिक T20 में टीम इंडिया का नेतृत्व जारी रखेंगे
टी 20 सीरीज में केएल राहुल को दिया गया है आराम
केएल राहुल की जगह विकल्प के तौर पर इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार यादव को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है . मध्यक्रम के लिए दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी का चयन किया गया हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की टी20 टीम में वापसी हुई है । पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर आल राउंडर खिलाडी वाशिंगटन सुंदर ने टीम में अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी. टीम में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल दो स्पिनर हैं जबकि अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजी को धार देंगे हैं।
चहल और कुलदीप स्पिन जोड़ी कुल-चा वनडे सीरीज में साथ दिखेंगे
वही वन डे टीम की बात करे तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा वनडे सीरीज में वापसी करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि शिखर धवन को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि शुभमन गिल रोहित के लिए शिखर धवन के विकल्प बने रहेंगे. टी20 सीरीज में ब्रेक के बाद के एल राहुल भी वन डे टीम वापसी करेंगे। विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मध्य क्रम बल्लेबाज की भूमिका में दिखेंगे. जबकि वन डे टीम के लिए हार्दिक पांड्या वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल हरफनमौला के विकल्प तौर पर खेलंगे । टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हैं। काफी लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिन जोड़ी कुल-चा किसी वनडे सीरीज में साथ खेलेंगे। मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह भारत की तेज गेंदबाजी की बागडोर सम्भालेंगे ।
भारत की टीम श्रीलंका T20I सीरीज के लिए :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।
भारत की टीम श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।