भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुनिया की सबसे सफलतम कप्तानों में माने जाते हैं। भारतीय टीम के इस पूर्व खिलाड़ी को महान खिलाड़ी होने का भी दर्जा प्राप्त है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान इस समय रोहित शर्मा है लेकिन धोनी के कप्तानी को क्रिकेट फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं । धोनी के मैदान में कप्तानी करने का अंदाज किसी भी खिलाड़ी से अलग हुआ करता था। अपने इसी अंदाज के कारण धोनी को मिस्टर कूल के नाम से भी जाना जाता रहा है। हाल ही में धोनी ने एक स्कूल के कार्यक्रम में अपने क्रिकेट आइडल का खुलासा कर दिया है। धोनी के अनुसार वह सचिन तेंदुलकर की तरह खेलना चाहते थे और वही उनके क्रिकेट आइडल हैं।
धोनी क्रिकेट मे सचिन तेंदुलकर की तरह खेलना चाहते थे
पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी ने एक स्कूल के के इवेंट में कहा, “मेरे क्रिकेट आइडल हमेशा सचिन तेंदुलकर रहे हैं। हर एक भारतीय की तरह, जब भी मैं सचिन की बल्लेबाजी देखता था तो मैं हमेशा उनकी तरह खेलना चाहता था, लेकिन बाद मैं मैंने पाया कि मैं उनकी तरह नहीं खेल सकता। हालांकि, मेरे दिल में हमेशा यही था। मैं हमेशा उनकी तरह खेलने का सपना देखता था।”
धोनी का फेवरेट सब्जेक्ट पीटी हुआ करता था
इसी कार्यक्र्म के दौरान ही एक बच्ची ने उनसे फेवरेट सब्जेक्ट पूछ लिया. धोनी ने मुस्कराते हुए कहा, ‘क्या स्पोर्ट्स एक सब्जेक्ट के तौर पर क्वालिफाई करता है?’ उनके इस जवाब को पाकर सभी बच्चे भी जोर से शोर मचाने लगे. सीएसके के द्वारा जारी इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- थाला का फेवरेट पीरियड पीटी है. आपको बता दें कि स्कूल में बच्चों को खेल-कूद के लिए जो पीरियड मिलता है, उसे पीटी ही कहते हैं.
धोनी को क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है
टीम इंडिया के सफल कप्तान मे से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में इंडिया को2 बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया. उनके नेतृत्व में भारत ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया वहीं, धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार चैंपियन भी बनाया. इसलिए उन्हें क्रिकेट का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. हालांकि मिस्टर कूल ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
Even Thala’s favourite period is PT! 😉#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/t4MInuQhxu
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 13, 2022