इंटरनेशनल क्रिकेट के 145 साल में आज तक कोई ऐसा क्रिकेटर पैदा नहीं हुआ है, जिन्होंने दीपक हुड्डा जैसा अजूबा रिकॉर्ड बनाया हो । जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज मे भारत ने जैसे ही जिम्बाब्वे टीम को दूसरे मैच मे पटखनी दिया दीपक हुड्डा ने एक अजूबा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आपको बता दें दीपक हुड्डा के टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में रहते अभी तक एक भी मैच भी भारत नहीं हारा है । इस प्रकार से युवा भारतीय खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने अनोखा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम बना लिया है . युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण से लेकर अभी तक 5 वनडे और 11टी20 मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा की खासियत यह है कि उनके टीम इंडिया के प्लेइंग मे रहते भारत ने आज तक कोई मैच नहीं हारा है
दीपक हुड्डा के टीम मे रहते टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं हारा
दीपक हुड्डा ने अपने क्रिकेट करियर मे अब तक 16 इंटरनेशनल मैच खेला है और उनके रहते भारत ने सभी मुकाबले भए जीते हैं. दीपक हुड्डा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वन डे मैच मे अपने 16वें जीत के साथ ही रोमानिया के खिलाड़ी सात्विक नादिगोतला के 15 लगातार जीत के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब दीपक हुड्डा विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं. जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पर्दापण के बाद लगातार 16 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हों. इस प्रकार कहा जा सकता है दीपक हुड्डा भारतीय टीम के लिए जीत की गारंटी बनचुके हैं
दीपक हुड्डा जैसा कोई नहीं जानिए इंटरनेशनल करियर
भारतीय टीम के युवा आल राउंडर दीपक हुड्डा ने 7 वनडे में 140 रन बनाने के अतिरिक्त तीन विकेट भी झटके हैं। दूसरी ओर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की बात करें तो दीपक हुड्डा ने ने 54.80 की औसत से 274 रन बनाए हैं। वह टी20 इंटरनेशल में एक शतक भी लगा चुके हैं जिसमें 104 रन का स्कोर उनका बेस्ट स्कोर रह है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एमई पर्दापण करने के बाद टीम को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है
16*- दीपक हुड्डा (भारत)
15- सात्विक नादिगोटला (रोमानिया)
13- डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका)
13- शांतनु वरिष्ठ (रोमानिया)
12- के. किंग (वेस्टइंडीज)