मां ने सोने की चेन बेचकर खरीदी पहली किट, पिता ने कारगिल में लहराया तिरंगा, अब बेटे ने IPL में धवन को डराया

dhruw jurail

आईपीएल 2023 ने देश के ही नहीं विदेशी टीम के भी कई युवाओं को बड़ा मंच दिया है. टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करके खिलाड़ियों ने अपनी नेशनल टीम तक में जगह भी बनाई. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के 8वें मैच में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हराया. मैच में 22 साल के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उतरे और 15 गेंद पर 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने पंजाब के कप्तान शिखन की सांसें रोक दी थीं. मैच की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 197 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोरदार संघर्ष किया और 7 विकेट पर 192 रन बनाए

IPL 2023- कौन हैं Dhruv Jurel, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स को जीत के करीब  पहुंचाया

22 साल के उप्र के युवा विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 10 साल की उम्र से क्रिकेट खेलने वाले जुरेल 2020 में अंडर-19 भारतीय टीम के उप-कप्तान थे और टीम ने फाइनल तक का सफर तक का सफर तय किया. हालांकि टीम खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से 3 विकेट से हार गई थी. टूर्नामेंट में जुरेल ने बैट से अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन उनके क्रिकेट के मैदान में आने की कहानी बेहद ही संघर्ष वाली है. उनके पिता कारगिल युद्ध में तिरंगा लहरा चुके हैं.

IPL 2023: आईपीएल का नया सितारा ध्रुव जुरेल, जिसने पहले ही मैच में बता दिया  क्या होता है 'इम्पैक्ट प्लेयर' | IPL 2023: Dhruv Jurel, the new star of  Rajasthan Royals, shows

मां को गहने रखने पड़े गिरवी

आगरा के ध्रुव जुरेल ने रेड बुल से बात करते हुए बताया, जब मैं 12 साल का था, तो मैंने बैट और किट के लिए घरवालों के सामने शर्त रख दी थी. उन्होंने अपने पैरेंट्स से कहा था कि यदि उन्हें सामान नहीं मिला तो वे घर छोड़ देंगे. लेकिन अब जुरेल को इस बात का अब पछतावा होता है. राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे इस खिलाड़ी ने कहा कि यह मेरी गलती थी, क्योंकि मैंने अपने पापा को ब्लैकमेल किया था. मां इस बात से काफी इमोशनल हो गई थीं और उन्होंने अपने सोने की चेन बेचकर मेरे लिए किट खरीदी थी. इसे याद करके मैं आज भी परेशान हो जाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top