विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड । ऋतुराज ने लिस्ट ए क्रिकेट में एक ही ओवर में लगातार 7 छक्का लगाया और इतिहास रच दिया ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए . यह मैच उत्तर प्रदेश के खिलाफ हो रहा था जिनमें ऋतुराज ने 159 गेंदों में 220 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली . इनकी खतरनाक पारी के चलते महाराष्ट्र 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया केवल 5 विकेट के नुकसान पर ।
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने केवल 159 गेंदों में 220 रन बना दिए वहीं महाराष्ट्र के बाकी बल्लेबाजों ने 141 गेंद में केवल 110 रन ही बना पाए।
ऋतुराज गायकवाड ने खेला ऐतिहासिक पारी
इस मैच में ऋतुराज गायकवाड ने अपने बल्लेबाजी से सभी के होश उड़ा दिए. ऋतुराज ने एक ही पारी में 138.36 के स्ट्राइक रेट से 16 छक्के लगाए और 10 चौके भी । और बना दिया एक ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड . लिस्ट ए क्रिकेट में ऋतुराज ने अपना पहला दोहरा शतक लगाया . ऐसा करने वाले भारत के 11 खिलाड़ी बन गए जिन्होंने लिस्ट एक क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है । और इसी के साथ ऋतुराज गायकवाड एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए ।
महाराष्ट्र के पारी मैं 49 ओवर में जब गेंदबाज़ी करने आए तो ऋतुराज ने अकेले ही 1 ओवर में 7 छक्के लगा दिए . एक ओवर में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले और सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
ऋतुराज के अलावा महाराष्ट्र के लिए कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया । आजीम काजी और बावने इस पारी में दूसरे सबसे ज्यादा रन मारने वाले बल्लेबाज रहे जिन्होंने केवल 35 रन बनाए ।
उत्तर प्रदेश की टीम की तरफ से केवल कार्तिक त्यागी ने सबसे ज्यादा विकेट निकाले इन्होंने गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया वहीं दूसरी छोड़ गेंदबाजी करते हुए शिवम शर्मा और राजपूत को केवल एक-एक विकेट मिले। ऋतुराज ने शिवा सिंह के गेंदबाजी पर एक ही ओवर में 7 छक्के लगा दिए । और इंडिया ए लिस्ट क्रिकेट मैं इतिहास रच दिया ।