Ind Vs Ban : बांग्लादेश टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

ind vs ban

वर्तमान समय में चल रहे भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला 22 दिसंबर से लेकर 26 दिसंबर तक चलेगा। हालांकि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है, लेकिन इस सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम को, आज का मुकाबला अवश्य जितना होगा। इस मुकाबले की शुरुआत 9 बजे से होगी जिसका टॉस 8.30 बजे से होगा

प्रैक्टिस मैदान में चोटिल हुए केएल राहुल

दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रहा लेकिन वहीं दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद डॉक्टर्स को ग्राउंड पर आना पड़ा था।

मालूम है कि केएल राहुल भारत बनाम बांग्लादेश मैच में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं। हालाकि अब खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिसकी वजह से उनके दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध रहने को लेकर संशय बना हुआ है। ऐसे में इनके चोटिल होने के बाद सवाल यह उठता है कि कौन खिलाड़ी टीम इंडिया की अगवाई करेगा।

अनुभवी खिलाड़ी पुजारा कर सकते हैं टीम इंडिया की कप्तानी

गौरतलब है कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच में भारतीय टीम का नेतृत्व चेतेश्वर पुजारा कर सकते हैं। अनुभवी बल्लेबाज ने अपने दमपर टीम को कई मौकों पर जीत दिलाई है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में 97 टेस्ट मैचों की 166 पारियों में 44.77 के औसत से 6984 रन बनाए हैं।

हालांकि चेतेश्वर पुजारा वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में भी नजर आए। हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने मेजबानों के खिलाफ जोरदार शतक जड़ा था। उनके इसी पारी के दमपर भारत ने बांग्लादेश को विशालकाय लक्ष्य देने में कामयाबी हासिल की थी।मगर राहुल टीम में कप्तानी कर रहे है और उनकी चोट सही है 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top