“BBL में SKY को खरीदने की नहीं है हमारी औकात”, Surya की पारी देख चकरा गया Glenn Maxwell का सिर

bbl

ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ आल राउंडर खिलाड़ी मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव की बैटिंग की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है इस समय सूर्यकुमार यादव ने आतिशी बल्लेबाजी कर दुनिया के नंबर वन क्रिकेटर बन चुके हैं. जब आस्ट्रेलिया के आल राउंडर खिलाडी मैक्सवेल से सूर्यकुमार यादव को बिग बैश लीग में खेलने को लेकर के ब सवाल पूछा गया तो इसका उत्तर उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया है .

मैक्सवेल अक्सर ही अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले मैक्सवेल अक्सर ही अपने बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. उनका यह बयान इस बार विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर के आया है . अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव ने 20 नवंबर को न्यूजीलेंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में बैटिंग से धमाल करते हुए दूसरा T20 शतक भी जड़ दिया है. सूर्या ने इस पारी में 51 गेंदों में नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी . इस पार ले कारण ही भारतीय टीम को ६५ रनों से जीत हासिल हुई थी .

ICC रैंकिंग में फिर उलटफेर जानिए कौन है, कितना पीछे, अभी भी

सूर्यकुमार पूरी तरह से अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है

इस मैच को देखने बाद मैक्सवेल ने ” द ग्रेट क्रिकेटर ” पोडकास्ट में बातचीत करते हुए बताया कि “मुझे नहीं पता था कि खेल चल रहा था. लेकिन मैंने बाद में स्कोरकार्ड देखा और फ़िंच (एरोन फ़िंच) को उसकी तस्वीर भेजी और कहा, ‘ये आदमी क्या कर रहा है? वो पूरी तरह से अलग ग्रह पर बल्लेबाजी कर रहा है! दूसरों का स्कोर देखो और फिर वो 50 में 111 स्कोर करता है. मैंने अगले दिन पारी का रिप्ले देखा और ये शर्मनाक है कि वो हर किसी से बहुत बेहतर है. ये देखना लगभग कठिन है. वो हमारे पास मौजूद किसी भी खिलाड़ी से बेहतर है.”

सूर्य के इस छक्के से दहला पूरा ICC

सूर्यकुमार यादव का खर्च नहीं उठा पाएंगे

जब मैक्सवेल से यह सवाल पूछा गया क्या आप बिग बैश लीग में सूर्य कुमार को खरीदना चाहेंगे. इस प्रश्न का ज़वाब हंसते हुए बताया कि” हम बिग बैश लीग में सूर्यकुमार यादव का खर्च नहीं उठा पाएंगे, भले ही हमारे पास कितना भी पैसा हो. हमें सभी को बाहर करना होगा, पैसा बचाना होगा और फिर उम्मीद है कि वो सहमत होंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top